हरियाणा में आज निकलेगी “बेरोजगारों की बारात”, जानिए क्या हैं मामला

रोहतक : हरियाणा राज्य के बेरोजगार आज आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की अगुवाई में बारात निकालकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। नवीन जयहिंद ने इसे बेरोजगारों की बारात का नाम दिया है। उनका दावा है कि इस बारात में हरियाणा के हर ज़िले से बेरोजगार युवा शामिल होंगे।

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज रोहतक के मानसरोवर पार्क में हरियाणा के बेरोजगार बारातियों की रूप में इकट्ठा होंगे और यह बारात लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचेंगे, जहां बेरोजगार सरकार से रोजगार की मांग करेंगे। इस प्रदर्शन के लिए हरियाणा के कई जिलों से बेरोजगार इकट्ठा होंगे।

जेल में मिला था बेरोजगारों की बारात का आइडिया

नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात का आइडिया उन्हें जेल में मिला था। जब जेल में गए थे, उस दौरान एक बंदी ने उन्हें सुझाव देते हुए कहा कि बुजुर्गों की बारात निकाली थी और वह इतनी बड़ी रही। ऐसे में युवाओं की बारात निकालनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या उठाई जा सके। वह बंदी भी सरकार से तंग था।

Join us on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *