आए दिन Whatsapp Call Scam के मामले सामने आ रहे हैं। अब हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को सेक्सटॉर्शन गैंग ने अपना शिकार बनाया है। भाजपा नेता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जालसाजों ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी।
गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहने वाले भाजपा नेता कमल यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें whatsapp पर एक फोन आया जिसके कटने के बाद उन्हें महिला के मैसेज और कॉल आने लगे। नेता ने आरोप लगाया कि महिला ने उनकी वीडियो बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था और उसमें अश्लील क्लिप जोड़ दी थी, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी।
कॉल कर आरोपी रुपयों की मांग करने लगा लेकिन उन्होंने उसे डांटकर कॉल कट कर दी। तुरंत शिकायत पुलिस को दी गई। मामले में देर रात करीब साढ़े 11 बजे ही साइबर क्राइम थाना ईस्ट में अज्ञात के खिलाफ ठगी, IT ऐक्ट और अवैध वसूली की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस टीम अब आरोपियों के नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘कॉलर (Whatsapp Call Scam) मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रही है। वह फिरौती भी चाहती है।’ कमल यादव की शिकायत के आधार पर, साइबर अपराध पुलिस थाना (पूर्व), सेक्टर 43 में अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 506, और आईटी ऐक्ट की धारा 67-ए के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।
हमने फोन करने वाले के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह
Join us on Facebook