शुक्रवार यानि आज से हरियाणा में रोडवेज बसें पूरी सवारियों के साथ चलेंगी। सोशल डिस्टेंसिग के नाम पर अभी तक केवल 30 सवारियों के साथ बस चलाने की अनुमति थी लेकिन इसके चलते रोडवेज विभाग की हालत खस्ता हो गई है। राजस्व घाटे के चलते अब 52 सवारियों को बैठाने का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है। इस संबंध में हरियाणा स्टेट ट्रांसपोर्ट के निदेशक ने आदेश जारी किया है। इस आदेश की प्रति सभी जिलों के रोडवेज जीएम को भेज दी गई है।
बता दे कोरोना महामारी के चलते पहले हरियाणा रोडवेज में 30 सवारियों को बैठाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद रोडवेज ने 35 सवारियां बैठाने की अनुमति दी थी। अब सभी 52 सीटों पर सवारियां बैठ सकती हैं। हालांकि बसों को अच्छे तरीके से सैनिटाइजेशन करके भेजे जाने का आदेश भी दिया गया है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
बढ़ते कोरोना के बीच सरकार का ऐसा फैसला क्यों
आपको बता दे कोरोना के मामले हरियाणा में थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं जहां सरकार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के संदेश दे रही है वहीं स्वयं इसे पालन करने से कतरा रही है। आखिर राजस्व जो बढ़ाना है भले ही इसकी कीमत नागरिकों की सेहत ही क्यों ना हो!