हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। पुलिस, प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली से हरियाणा में एंट्री पर पाबंदी बढ़ गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत के अलावा पंजाब से लगते बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। अब रोजाना पास लेकर आवागमन करने वालों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
हमने बॉर्डर सील किए हुए हैं और वहां से किसी को आने की इजाजत नहीं है। जो पास लेकर आते हैं उन्हें रोका नहीं जा सकता, क्योंकि ये केंद्र सरकार की एडवाइजरी है। इसलिए हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार पास जारी न करे और उन्हें दिल्ली में ही रखें।
गृहमंत्री अनिल विज
बता दें हरियाणा सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही सरकारी व अन्य कर्मचारियों के लिए नए पास जारी न करने की अपील की है। गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने कर्मचारियों को दिल्ली में ही ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। हालांकि अभी दिल्ली सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।