देश की रक्षा करते हुए हरियाणा का लाल शहीद हो गया है। वह जम्मू कश्मीर सीमा पर तैनात था। गुुरुग्राम के सोहना हल्के के गांव दमदमा के शहीद राज सिंह खटाना श्रीनगर के डोडा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हुए शहीद हो गए।
शहीद राज सिंह खटाना का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव दमदमा में होगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 1:00 बजे तक गांव दमदमा में पहुंचेगा। 29 वर्षीय शहीद राज सिंह खटाना अपने पीछे 2 लड़के व एक लड़की को छोड़ गए हैं। बता दें शहीद राज सिंह के पिता भी फौज में थे।
बता दें जम्मू संभाग के डोडा जिला में रविवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकवादियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का जवान राज सिंह शहीद हो गए।