पानीपत में 3 माह से लापता सगे भाइयों का अबतक कोई सुराग नहीं :मां-बाप को पुलिस बोली- मिल जाएं तो हमें भी बताना

Panipat: हरियाणा के पानीपत में हरि नगर कॉलोनी से जनवरी माह में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो नाबालिग सगे भाइयों का तीन माह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। मां-बाप दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

वे गली-गली में इश्तिहार लगा रहे हैं। फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। लेकीन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। साथ ही पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। बताया गया कि इन तीन महीनों में एक बार मां-बाप के पास एक कॉल भी आई थी। जिसने कहा था कि बच्चे उसे बेचे गए हैं। उसे 4 लाख रुपए चाहिए, वह उन्हें छोड़ देगा। पुलिस ने इस कॉल को भी फेक साबित किया था।

पुलिस बोली- बच्चे मिल जाए तो हमें भी बता देना

हरिनगर कॉलोनी के रहने वाले दिलीप ने बताया कि 25 साल से वह पानीपत में परिवार के साथ रह रहा है। उसके दो बेटे 10वीं कक्षा का छात्र विशाल(17) और 8वीं कक्षा का छात्र आदित्य(15) जनवरी महीने से लापता हैं। पुलिस को शिकायत देने के बाद भी बच्चों का आज तक कोई सुराग नहीं लगा। ना ही कोई मदद मिली है।

पानीपत में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म: मौके पर पकड़ा आरोपी, बच्ची की हालत नाजुक

कई बार वे बड़े अधिकारियों के पास भी पहुंचे, पर उनको फटकार लगाकर वहां से भगा दिया। सरकारी अधिकारियों से बार-बार मिलने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने के बाद अब यह दंपती अपने बच्चों को ढूंढने के लिए खुद निकला है।

दंपति का कहना है कि वह प्रशासन से त्रस्त हो चुका है और उनके बच्चे पता नहीं किस हालत में होंगे। इसलिए वह खुद ही इन्हें ढूंढ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ से उनकी कोई मदद नहीं की गई, बल्कि यह कहकर उन्हें थाने से भगा दिया गया कि जब तुम्हारे बच्चे मिल जाए तो हमें बता देना।