पंचकूला में अवैध कॉलोनी पर चला हुडा का “पीला पंजा”, 300 परिवार हुए बेघर

पंचकूला: शहर में स्थित फतेहपुर कॉलोनी को आखिरकार हुडा प्रशासन ने कब्जा मुक्त करवा दिया है। यहां करीब 300 पुलिसकर्मियों, 100 अधिकारियों और पांच से छह जेसीबी के साथ तीन घंटे के ऑपरेशन में फतेहपुर कॉलोनी को ध्वस्त करने के बाद लगभग 300 घरों को तोड़ दिया जिससे ये परिवार बेघर हो गए है।

वहीं कॉलोनी के निवासियों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) पर अभियान के दौरान पिक-एंड-चुनने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए एक मंदिर को अछूता छोड़ दिया गया, जबकि उनके घरों को तोड़ दिया गया।

निवासियों ने कहा कि वे नियमित रूप से संपत्ति कर, बिजली और पानी के बिलों का भुगतान करते थे। उन्होंने दावा किया कि 59 निवासियों ने किसी भी विध्वंस अभियान के खिलाफ स्थगन आदेश प्राप्त किया था और दो और दिनों का समय मांगा था, जिसे अनदेखा कर दिया गया।

तीन मीटर से ज्यादा चौड़ी गलियों वाली सभी कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा

हुडा एस्टेट अधिकारी मानव मल्लिक ने कहा, “अदालत द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है और नोटिस पहले ही भेजे जा चुके हैं।” मलिक ने कहा कि अवैध रूप से कब्जा की गई करीब सात एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया गया है।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

उन्होंने कहा कि हुडा ने 13 एकड़ जमीन पर 250 लोगों को प्लॉट आवंटित किए थे, लेकिन अवैध कब्जे के कारण उन्हें आवंटित नहीं किया जा सका था। 250 भूखंडों में से 50 की नीलामी की गई थी। फतेहपुर कॉलोनी सेक्टर 20 में हाउसिंग सोसायटी नंबर 79 के साथ कई साल पहले बनी थी।