दलबदल का खेल शुरू: 3 पूर्व विधायकों समेत 56 नेता कांग्रेस में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दिलाई सदस्यता

News Desk: हरियाणा विधानसभा चुनाव की नजदीकी के साथ ही दलबदलु नेताओं का खेल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। भाजपा, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी छोड़कर तीन पूर्व विधायकों समेत 56 नेताओं ने रविवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व विधायक व सोनीपत जेजेपी अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू और पूर्व विधायक व जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर का नाम शामिल है।

राहुल गांधी की अयोग्यता पर ये बोले हुड्डा

वहीं राहुल गांधी की अयोग्यता पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगी है। जबकि उसे आज प्रदेश के हालात पर ध्यान देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उदयभान ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले लेकिन वो कांग्रेस और राहुल गांधी की आवाज को दबा नहीं सकती। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बीजेपी के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।

हरियाणा के ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल

रिटायर्ड सेशन जज राकेश यादव, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजीव बुआना, आप नेता डॉ. कपूर सिंह, करतार सिंह सैनी, बीजेपी युवा मोर्चा के अरविंद शर्मा, बलबीर सिंह पहल, इनेलो के चरण सिंह, दिलबाग संडिल (प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा), मंजू चौधरी, कमलेश सैनी (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी, अटेली), अभय सिंह चौधरी, राजकुमार यादव, विशाल प्रताप सैनी, वजिर सिंह माजरा, विनोद तितोरिया (पूर्व एमसी, करनाल) ने कांग्रेस का दामन थामा है। अब देखना होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय ये नेता पार्टी का साथ देते हैं या फिर किसी दूसरी नई पार्टी का रुख करते हैं।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group