हरियाणा को केंद्र सरकार का तोहफ़ा, सड़कों के लिए 874 करोड़ मंजूर, करनाल से तोशाम तक बनेगा फोरलेन

News Desk: हरियाणा को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र की ओर से सूबे की सड़कों के कायाकल्प के लिए 874 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्र के द्वारा दी गई इस राशि से प्रदेश में कई सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि CM सिटी करनाल से तोशाम तक एक और फोरलेन सड़क को मंजूरी मिली है।

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ( CRIF ) स्कीम के तहत राज्य की 11 सड़कों और 11 पुलों को चौड़ा और मजबूतीकरण करने की मंजूरी मिल गई है। इस पर केंद्र के द्वारा दी गई राशि में से करीब 725 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इनके अलावा हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा जिस पर करीब 150 करोड़ खर्च होंगे। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ( CRIF ) स्कीम के तहत यह राशि मंजूरी की गई है।

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर होगा चौड़ा

उप मुख्यमंत्री ​​​​​​​दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक सड़क को उपलब्धता के आधार पर 10 मीटर चौड़ा (टू-लेन) किया जाएगा, इसके साथ -साथ पेवड -शोल्डर भी बनाया जाएगा। इस काम पर कुल 149 . 63 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के चौड़ा होने से पंजाब की तरफ अपनी रिश्तेदारियों में आने-जाने वाले प्रदेश के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।

इन सड़कों का होगा विकास

  • पानीपत-सफीदों-जींद रोड पर पानीपत से सफीदों तक रोड होगी फोर-लेन।​​​​​​​ सफीदों से जींद तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। 65 किलोमीटर लंबी रोड पर लगभग 184.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जींद जिला में उचाना से लितानी तक 17.83 किमी रोड 7 मीटर तक चौड़ा होगी।
  • हांसी-तोशाम रोड को हिसार जिला की सीमा तक फोरलेन किया जाएगा। इस रोड पर 3 पुलों को भी चौड़ा और मजबूत किए जाने की मंजूरी मिली है।
  • कालांवाली -डबवाली रोड का चौड़ा और मजबूतीकरण 25.64 करोड़ से होगा। वाया देसूजोधा रोड का 34.11 करोड़ से कायाकल्प किया जाएगा।
  • दादरी- बौंद रोड तथा दादरी-चिड़िया गांव तक के रोड भी चौड़ी होगी।
Amann M Singh