नारनौल में AAP नेता कुलदीप के घर पहुंची पुलिस: कहा- CM खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने से पहले लेनी होगी परमिशन

हरियाणा CM खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद आने वाले कार्यक्रमों को लेकर सरकार चौकना हो गई है। नारनौल में आम आदमी पार्टी के नेता व एडवोकेट कुलदीप भरगढ़ ने कहा कि पुलिस उनके घर आई और जनसंवाद कार्यक्रम में जाने को लेकर सवाल जवाब किया है।

वह आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि आगामी 24 मई से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जिला महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम को लेकर रविवार सुबह कुछ पुलिसकर्मी उनके घर आए तथा उन्होंने पूछताछ शुरू की कि वह मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाएंगे क्या? इस पर मैंने जवाब दिया कि उनका उस कार्यक्रम में जाने का कोई मकसद नहीं है।

प्रदेश में आया तानाशाह राज

पुलिस कर्मियो ने आगे कहा कि अगर वे लोगों के मुद्दों और जन समस्याओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में जाना चाहेंगे तो जा सकते हैं। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर वह जनसंवाद कार्यक्रम में जाएं तो पहले पुलिस अधिकारियों की परमिशन लें, उसके बाद ही जनसंवाद कार्यक्रम में जाएं।

उन्होंने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश में तानाशाह राज आ चुका है। आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

आप नेता ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है तथा तानाशाह राज है। किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है। सबकुछ सरकार व अधिकारियों की मर्जी से हो रहा है।