हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड

हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज एक बार फिर एक्शन में नजर आए हैं। गृहमंत्री अनिल विज हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ले रहे हैं। हांसी के आदर्श सहकारी सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में विज ने पटवारी-क्लर्क समेत 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। विज ने कहा कि जेल बहुत खाली है। भर जाएगी तो नई बना देंगे।

वहीं मीटिंग शुरू होते ही विज ने अग्रोहा के DSP रोहताश सिहाग को फसल जलने के मामले में जांच न करने पर सस्पेंड किया। इससे पहले रास्ते में अनिल विज ने काफिला रुकवाकर प्रदर्शन कर रहे तलवंडी राणा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

ग्रीवेंस मीटिंग को लेकर अपनी ही सरकार से नाराज़ थे विज

बता दें कि हिसार में 4 महीने बाद ग्रीवेंस की मीटिंग रखी गई है। विज की मीटिंग लेने की सूचना जारी होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है।

हालांकि लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना है। ऐसे में उन्होंने मुख्य गेट को बंद किया हुआ है। किसानों के धरने के चलते लघु सचिवालय में पुलिस कर्मचारी भी मुस्तैद दिखे।

गृह मंत्री अनिल विज सरकार से नाराज: ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग पर उठाए सवाल; उनके आदेश के बावजूद 2 अफसर नहीं हुए सस्पेंड

अनिल विज ने अपनी पहली मीटिंग 13 जनवरी को ली थी। तब विज ने 12 एजेंडों पर सुनवाई करते हुए दो अधिकारियों को काम में कोताही बरतने पर सस्पेंड कर दिया था। विज के आदेशों के दो महीने बाद भी सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तब विज ने नाराजगी जताते हुए चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

वहीं पिछली बार एक कार्यक्रम में आए तब उन्होने पुलिस थाने पर रेड की थी जिसमें 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया था।