News Desk: उत्तर प्रदेश के शामली में एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई हरियाणा STF (Haryana STF) की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस ने उनकी पिस्तौल और कारतूस भी छीन लिए और एसटीएफ के साथ मारपीट करते हुए गिरफ्तार हुए बदमाश को पुलिस से छुड़ा लिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में केरटू गांव में हुई है। जहां रविवार को सोनीपत थाना और एसटीएफ की टीम 25 हजार के इनामी बदमाश जबरुद्दीन को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जबरुद्दीन पर हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज है। हरियाणा पुलिस एसटीएफ ने जब बदमाश को गिरफ्तार किया तो ग्रामीणों ने टीम पर ही हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की और उनसे असलहे लूट लिए। इस मारपीट में तीन पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आईं हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बीच छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई पिस्तौल और दस कारतूस बरामद किए गए हैं और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
हरियाणा पुलिस की एसटीएफ की एक टीम 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी जबरुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए केरटू गांव गई थी। केरटू गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और हमला कर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस टीम से छुड़ा लिया। उन्होंने कहा कि तीन घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग
Join our WhatsApp Group