मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली कोच पर हमला: कार से टक्कर मारने की कोशिश; बाल-बाल बची

News Desk: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला हो गया। महिला कोच रात लगभग 9 बजे पंचकूला में अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रही थी। इस दौरान सेक्टर-8 में काफी देर से इंतजार कर रही एक काले रंग की एंडेवर ने सर्विस रोड पर उसे टक्कर मारने की कोशिश की। इस दौरान वह बाल बाल बच गई। हालांकि इसके बाद एंडेवर चालक मौके से फरार हो गया।

जूनियर महिला कोच ने इस मामले की एक शिकायत सेक्टर 5 थाने में दी है, जिसमें बताया गया है कि हमला करने वाली एंडेवर पंजाब नंबर की थी।

2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर मिली धमकी

इस जानलेवा हमले से पहले जूनियर महिला कोच को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली थी। यह धमकी हमले से 2 घंटे पहले दी गई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे अब करके भी दिखाएंगे। इसके बाद यह हमला हुआ है। कोच के अनुसार, इससे पहले भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हमला पहली बार हुआ है।

डायल 112 का नहीं मिला रिस्पॉन्स

महिला कोच ने बताया कि इस हमले के बाद उसके द्वारा डायल 112 पर कॉल की गई, लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद कोच के द्वारा उसकी सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को इस घटना की सूचना दी गई है। कोच ने बताया कि यह मेरी सुरक्षा में सेंध है और जान को खतरा भी है जिसने मुझे इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से झकझोर कर रख दिया। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।