हरियाणा में बाल विवाह गिरोह का भंडाफोड़, 2 लाख लेकर आधार कार्ड में उम्र बदलकर करवाते थे नाबालिक लड़कियों की शादी, CM फ्लाइंग ने पकड़ा

हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद में CM फ्लाइंग व CWC टीम ने नाबालिक लड़कियों की शादी करवाने वाले गिरोह को पकड़ा है। बताया गया की ये गिरोह 2 लाख लेकर बाल विवाह करवाते थे। टीम ने यहां की राजीव कॉलोनी में एक घर पर छापामार बाल विवाह को रूकवाया है।

बताया जा रहा है कि जिस लड़की की शादी की जा रही थी वह लड़की नाबालिक है। लिहाजा पुलिस ने शादी करने आए दूल्हे, शादी करवाने पहुंचे पंडित और एक महिला जोकि गिरोह की सरगना बताई जाती है को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

‘ताऊ चैट बॉट’ देगा PPP से जुड़े हर सवाल का जवाब, हरियाणा सरकार के चालू किए 3 नए पोर्टल

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसीपी राजेश चेची ने बताया कि लड़की के पिता ने पहले भी दो लड़कियों की नाबालिक उम्र में ही शादी कर दी जिसका खामियाजा आज तक वे लड़कियां भुगत रही है जिसमें से एक लड़की की उम्र तो 15 साल बताई जा रही है और उसकी अब एक 3 महीने की बच्ची भी है।

वहीं इस मामले में CWC के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे नवचेतना NGO की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी की राजीव कॉलोनी की रहने वाली एक महिला नाबालिग बच्चियों की शादी करवाने का गिरोह चलाती है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने नव चेतना एनजीओ की एक महिला और उसकी बेटी को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपी महिला के पास उसकी बेटी की शादी कराने के लिए भेजा था।

आधार कार्ड में उम्र बदलकर करवाते थे बाल विवाह

जिसके बाद आरोपी महिला ने सारा खर्चा उठाने की बात करते हुए एक 25 वर्षीय युवक से उनकी बेटी का रिश्ता तय करा दिया। जबकि उनकी बेटी की उम्र अभी 16 साल है। ये महिला लडके पक्ष से 2 लाख लेकर शादियां करवाती थी।

बताया गया कि ये गिरोह आधार कार्ड में उम्र बदलकर कोर्ट से भी शादी रजिस्टर करवा देते थे। महिला अपने ही घर में पूरे हिंदू रीति रिवाज से ये शादियां करवाती थी। बताया गया कि अबतक 20 नाबालिक बच्ची की शादी करा चुकी है।

वहीं इस मामले CWC के अधिकारी सुनील ने बताया कि आरोपी महिला इससे पहले लगभग 20 नाबालिग बच्चियों की शादी करवा चुकी है। जिनमें से एक बच्ची को उसके ससुराल के कई लोगों द्वारा हवश का शिकार बनाया गया। वहीं एक बच्ची अभी 15 साल की है जिसे एक बेटी भी पैदा हो चुकी है जिसके पति की उम्र लगभग 40 वर्ष है। फिलहाल सीएम फ्लाइंग द्वारा इसकी शिकायत सेक्टर 58 थाने में की गई है जिस पर अब सेक्टर 58 थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।