News Desk: हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी JJP नेता सज्जन बलाली पर हमला करने का मामला सामने आया है। घायल सज्जन को उपचार के लिए चरखी दादरी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सज्जन बलाली ने दंगल फेम द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट व BJP नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
वहीं मामले की शिकायत पर पुलिस अस्पताल पहुंची है। बयान दर्ज कर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। जिसकी जांच की जाएगी, ताकि मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जा सके। हालांकि इस मामले में अभी महाबीर फोगाट और बबीता फोगाट का पक्ष सामने नहीं आया है।
JJP नेता के घर पर आकर किया हमला
शिकायत में सज्जन बलाली ने बताया कि बीती रात वह अपने घर पर था। इसी दौरान उसके घर पर कुछ लोग आए। उन्होंने राजनीतिक बातें करते हुए उस पर अचानक हमला कर दिया। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उक्त लोग फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी। साथ ही इस हमले के पीछे बबीता फोगाट व महाबीर फोगाट का भी हाथ होने का आरोप लगाया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
झोझू कलां पुलिस थाना SHO बीर सिंह ने बताया कि सज्जन बलाली ने जमीन विवाद को लेकर शिकायत दी है। जिसमें महाबीर फोगाट एवं बबीता फोगाट पर आरोप लगाए हैं। अभी शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग

Join our WhatsApp Group