रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 8 डाक्टर व 18 अन्य स्टाफ मिला गैर हाजिर; मचा हड़कंप

रेवाड़ी: सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की लेट लतीफी में कोई सुधार नही आया है। मंगलवार की सुबह सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में छापेमारी कर दी। अस्तपाल में बड़ी संख्या में डाक्टर व स्टाफ गैर हाजिर मिला है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची भी इस छापेमारी में शामिल रहे। उन्होने कहा कि सभी गैर हाजिर रहे कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी। बताया गया है कि 8 डॉक्टरों सहित 26 स्टाफ गरहाजिर मिला है।

OPD के समय डॉक्टरों के गायब रहने की मिल रही थी शिकायत

बता दें रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है। सीएम फ्लाइंग को अस्पताल में डाक्टरों के ओपीडी में समय पर नहीं पहुंचे व स्टाफ के गायब रहने की शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ओपीडी टाइम शुरू होने के कुछ समय बाद डीएसपी राजेश की अगुवाई में नागरिक अस्पताल में पहुंची। नागरिक अस्पताल में जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग को बड़ी संख्या में डाक्टर व स्टाफ नदारद मिला। सीएम फ्लाइंग ने हाजिरी रजिस्टर भी अपने कब्जे में ले लिए।

वहीं सीएम फ्लाइंग की अस्पताल में छापेमारी की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। छापेमारी के बाद स्टाफ के कर्मचारियों के आने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन उन्हें गैर हाजिर ही माना गया है। सीएम फ्लाइंग की टीम गैर हाजिर मिले डाक्टर व स्टाफ के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रही है। आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा।