सीएम मनोहर लाल का आज सिरसा में जनसंवाद: किसान संगठनों के विरोध के चलते पुलिस- प्रशासन अलर्ट

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज से सिरसा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद शुरू करेंगे। वहीं दूसरी ओर उनके कार्यक्रम को लेकर किसान संगठनों, सरपंच एसोसिएशन और चार गांवों के लोगों ने रजिस्ट्री न होने पर विरोध करने की घोषणा कर दी। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।

आपको बता दें सीएम मनोहर लाल सिरसा को करीब 326 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें करीब 29 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का उद्ïघाटन तथा 297 करोड़ रूपये लागत की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, इन 55 लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को मिलेगी 2,750 रुपये प्रति माह पेंशन

  • सिरसा डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा एक परियोजना का उद्घाटन,
  • डबवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 9 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा
  • रानियां विधानसभा क्षेत्र की सात परियोजनाओं का शिलान्यास तथा चार परियोजनाओं का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल द्वारा किया जायेगा।

ये है सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का शेड्यूल

सीएम मनोहर लाल पहली बार कालांवाली, डबवाली और रानियां में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरूआत कालांवाली विधानसभा के गांव खैरेका से शुरू होगी। पहले दिन वे कालांवाली, खैरेकां और बडागुढां में शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान वे कालांवाली के जगमालवाली डेरा में रात्रि ठहराव करेंगे।

14 मई को सीएम मनोहर लाल चोरमार, डबवाली और अबबूशहर में समस्याएं सुनेंगे। इस दिन सीएम का रात्रि ठहराव डबवाली में ही होगा। वहीं अगले दिन 15 मई को सीएम मनोहर लाल रानियां विधानसभा के बणी, संतनगर और ओटू में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद शाम को वे सिरसा से रवाना हो जाएंगे।

Join us on WhatsApp