राजस्थान में 19 नए जिले बनने के बाद हरियाणा में भी अब नई उप तहसील, तहसील, उपमंडल और जिला गठन के लिए नियम बनाए जाएंगे। इन नियमों के आधार पर ही नए गठन होंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार वित्तायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाएगी। यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधनसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दिया।
आपको बता दें कोसली विधानसभा से विधायक लक्ष्मण यादव ने अपने हलके के गांव डहीना को उपमंडल बनाने की मांग रखी थी। इसी प्रकार, विधायक चौधरी ने नारायणगढ़ और विधायक विनोद भ्याणा ने हांसी को जिला बनाने की मांग रखी।
विधायको को जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है जो कि नई उप तहसील, तहसील, उपमंडल आदि के गठन और गांव को शामिल करने के लिए निर्णय लेती है। यह कमेटी अपना निर्णय उपायुक्त की सिफारिश पर आगे की कार्रवाई करती है। सरकार के पास वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ही फिलहाल जनसंख्या का आंकड़ा है।
अब पीपीपी से लिया जाएगा डाटा
डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि अब राज्य सरकार के पास पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) का विश्वसनीय डाटा बन रहा है। उसी के आधार पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी अपना अगला निर्णय लेकर मंत्रियों की कमेटी को रिपोर्ट भेजेगी। यह कमेटी जनसंख्या, गांव आदि के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाकर पेश करेगी। तत्पश्चात ही नई उप तहसील, तहसील, उपमंडल और जिला के गठन की कार्रवाई की जाएगी।
- हरिद्वार हर की पौड़ी पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पहलवान बिना मेडल बहाए वापस लौटै, अब खाप लेगी आगे का फ़ैसला
- पहलवानों का ऐलान: हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे मेडल; सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले इनाम की राशी भी लौटाए
- Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन शेड्यूल जारी, 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू; एक जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
- दिग्विजय चौटाला बोले- गठबंधन में वो ठाठ नहीं, जो पहले हमारी 5 साल की सरकार में थे; 2024 में जजपा 55 सीट लाएगी
- बृजभूषण पर केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़की के चाचा ने की प्रेसवार्ता, कहा- धरना देने वालो ने भतीजी का किया गलत इस्तेमाल
Join our WhatsApp Group