दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: रेलवे ने ठुकराई रेवाड़ी स्टॉपेज की मांग, जानिए रूट, समय और किराया

दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन: देश में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-अजमेर के बीच बुधवार से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। 13 अप्रैल से ट्रेन का नियमित संचालक होगा। ट्रेन के ठहराव का शेड्यूल भी रेलवे की तरफ से जारी कर दिया गया है, जिसमें दिल्ली के बाद गुरुग्राम, अलवर व जयपुर में ही इसका ठहराव होगा। दिल्ली-जयपुर के बीच पड़ने वाले सबसे बड़े जंक्शन रेवाड़ी में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। हालांकि शुभारंभ वाले दिन इसका ठहराव इन तीन स्टेशन के अलावा रेवाड़ी, पटौदी व खैरथल में भी होगा।

दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच चलेगी ट्रेन

रेलवे की तरफ से पहले अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाना था, लेकिन देर शाम जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, अब ट्रेन दिल्ली कैंट स्टेशन से अजमेर के बीच चलेगी। 12 अप्रैल को शुभारंभ वाले दिन यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच ही चलेगी। इस दिन इसमें सिर्फ रेलमंत्री के अलावा रेल अधिकारी की यात्रा करेंगे।

13 अप्रैल से नियमित तौर पर चलेगी ट्रेन

अगले दिन यह ट्रेन नियमित तौर पर आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। 12 अप्रैल को शुभारंभ के दिन ट्रेन का ठहराव जयपुर के बाद अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी, गुरुग्राम में होगा। अगले दिन यह ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच सिर्फ 3 स्टेशन पर रुकेगी।

रेवाड़ी में ठहराव की उठी थी मांग

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से पहले केन्द्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन के गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी में ठहराव की मांग रखी थी। इसमें बताया था कि गुरुग्राम जहां बड़ा ओद्योगिक क्षेत्र है तो रेवाड़ी जंक्शन दिल्ली-जयपुर के बीच सबसे बड़ा स्टेशन है।

हालांकि सोमवार की देर शाम जारी किए गए ट्रेन के शेड्यूल में रेवाड़ी में स्टॉपेज नहीं रखा गया है। इससे रेवाड़ी जिले के लोगों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने रेवाड़ी में स्टॉपेज को लेकर प्रयास भी किए गए थे, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसे दरकिनार कर दिया है। ऐसे में रेवाड़ी जिले से जो लोग इस हाईस्पीड सेमी ट्रेन में सफर करना चाहते थे उनको इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा

दिल्ली जयपुर वंदे भारत टाइमिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन जयपुर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और शाम 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन राजधानी से 6:10 बजे लौटकर रात 10:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। हालांकि इसकी टिकट की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली-जयपुर के टिकट की कीमत 850 रुपये से 1000 रुपये के आसपास होगी। यह नई दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

Amann M Singh

हरियाणा की और अधिक खबरों के लिए Join our WhatsApp Group