गुरुग्राम में ठेके पर DIG विकास धनखड़ के बेटों का हुड़दंग: शराब की बोतल न देने पर सेल्समैन को लाठी-डंडों से पीटा

गुरुग्राम के सेक्टर-62 स्थित एक शराब ठेके DIG विकास धनखड़ के बेटों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया है। शराब की बोतल न देने पर उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेके में कर्मचारियों को बुरी तरह पिट दिया।

बताया गया की देर रात 12 बजने पर ठेका बंद हो गया था। युवकों ने सेल्समैन को शराब देने की बात कही। सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो DIG के बेटे इस बात पर बिफर गए और साथियों के साथ लाठी-डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

हंगामे के बाद ठेके के अन्य सेल्समैनों ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद 4 युवकों को मौके पर पकड़ लिया गया। युवकों की पहचान DIG विकास धनखड़ के बेटे विशाल धनखड़ और नवदीप धनखड़ के रूप में हुई है। वहीं उनके 2 साथी करण और इरू को भी पकड़ा गया था। चारों को DCP साउथ के सामने पेश किया, जिसके बाद जमानत के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

SHO ने समझाया तो बदतमीजी पर उतरे

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है। नशे में धुत युवक ठेके के कर्मचारियों को पीट रहे थे। सूचना पर पहुंचे सेक्टर-65 थाने के SHO की टीम भी पहुंची थी।

नाबालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ वापस ली शिकायत! अमित शाह से मिले पहलवान

पुलिस कर्मचारियों और SHO ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और बदतमीजी पर उतर आए। बाद में अन्य पुलिस कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें काबू किया। आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

बता दें DIG विकास धनखड़ हरियाणा में ही तैनात हैं। पीछले साल ही उन्हे DIG रैंक मिला था। वो गुरुग्राम के सेक्टर-43 ने परिवार के साथ रहते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि IPS का एक बेटा नौकरी कर रहा है तो दूसरा पढ़ाई कर रहा है।