एकता परिवार ट्रस्ट ने किया गरीब कन्या की शादी में 51 हज़ार कन्यादान; पेश की मिसाल

रेवाड़ी: एकता परिवार ट्रस्ट कव्वाली समाज में लगातार अच्छे कार्यों में लगातार योगदान दें रहा है। ट्रस्ट ने आज फिर एक गरीब परिवार की मदद कर मिशाल कायम की है। एकता परिवार ट्रस्ट कव्वाली के प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि गरीब लड़की कृतिका पुत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण लाल की शादी में राशि ₹51000 का कन्यादान किया ट्रस्ट द्वारा किया गया है।

2017 से सामाजिक सेवा कर रहा है ट्रस्ट

उन्होने बताया यह ट्रस्ट सामाजिक सेवा में 2017 से कार्य कर रहा है। जो अपनी कन्यादान नीति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी में मदद करता है इसी उद्देश्य से आज एकता परिवार ट्रस्ट कव्वाली के प्रधान कुलदीप यादव, सचिव पंडित गजेंद्र सिंह ,सह सचिव गजे सिंह ,कोषाध्यक्ष डां प्रदीप यादव ,डॉ विजय शर्मा, डहिना खंड पंचायत समिति प्रधान करणपाल खोला , हरीश कुमार पुषू, प्रवीण यादव, गजेंद्र सिंह सदस्य व अन्य गणमान्य सदस्यों ने लड़की की माता ममता यादव को उनके परिवार के सदस्यों श्री धर्मपाल यादव श्री ओम प्रकाश यादव श्री रमेश यादव की उपस्थिति में ₹51000 का चेक सौंपा।

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग: नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी, कांच की बोतल में मिलेगी शराब: 6 नए सब डिवीजन को मंजूरी, पढ़िए मीटिंग की खास बातें

वहां उपस्थित गांव की महिलाओं व पुरुषों ने एकता परिवार ट्रस्ट की इस नीति की सराहना की। वहीं रितिका के भाई मोहित यादव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

साथ ही प्रवक्ता नरेश कुमार ने गांव के ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकता परिवार से जुड़ने की अपील की। प्रधान कुलदीप यादव ने भी एकता परिवार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Join us on WhatsApp