नारनौल में चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच की हत्या: खेत में बनी खेल में डुबोकर मारा, 3 लोगों के खिलाफ FIR

News Desk: हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल हल्के के गांव सरैली में पूर्व सरपंच की हत्या की खबर सामने आई है। चुनावी रंजिश के चलते हत्या की बात कही गई है। मिली जानकारी अनुसार पूर्व सरपंच को तीन लोगो ने खेत में बनी खेल में डुबो कर मारा डाला। पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बेटे का आरोप चुनावी रंजिश में हुई पिता की हत्या

वहीं मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश के चलते उसके पिता की हत्या की गई है। उसके पिता राजेंद्र पूर्व में गांव के सरपंच रह चुके हैं और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट के परिचितों ने ही चुनावी रंजिश में शराब पिलाकर हत्या की है।

रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए NH 152D से होकर चलेगी स्पेशल रोड़वेज बस, कोसली-जयपुर बस भी बहाल, देखिए समय सारणी

मृतक के बेटे अक्षय कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से पास के गांव में गया हुआ था। उसको फोन पर सूचना मिली कि उसके पिता राजेंद्र की मनफूल के ट्यूबवेल की खेल में डूबने से मौत हो गई है। जब वह गांव पहुंचा तो पिता की की लाश खेल में पड़ी थी।

अक्षय ने बताया कि पिता की लाश के पास राजेंद्र, भूप सिंह और लीलाराम बैठकर शराब पी रहे थे। जैसे ही वह खेत में पहुंचा तो तीनों उसे देखकर भाग गए। आरोपी भूप सिंह का भाई जय सिंह भी चुनाव में खड़ा था, जबकि राजेंद्र का भाई भी चुनाव मैदान में था। अक्षय के अनुसार, दोनों के भाइयों को उसके पिता ने हराया था, जिसके बाद से ही वे चुनावी रंजिश रखने लगे थे।

Amann M Singh