फतेहाबाद में भरा गया अनोखा भात: भात भरने पहुंच गया पुरा गांव, भातियों को टीका करने में ही लग गए पांच घंटे

फतेहाबाद: हम सब ने पौराणिक कथाओं में सुना है कि नरसी भगत की बेटी हरनंदी के भात में भगवान श्री कृष्ण भाती बनकर पहुंचे थे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरियाणा के फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में। जहां गांव नेठराना की बेटी का भात भरने पूरा गांव भगवान श्री कृष्ण की तरह पहुंच गया।

राजस्थान के पास स्थित गांव नेठराना की बेटी मीरा का विवाह फतेहाबाद के भट्टूकलां क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ में महाबीर माचरा के साथ हुआ था। मीरा के पति व उनके पिता का देहांत हो चुका हैं।

परिवार में कोई नहीं बचा था भात भरने के लिए

मीरा घर में अकेली थी। मीरा का एकमात्र भाई संतलाल बचा था, जो अविवाहित होने के चलते संत बन गया था और उसका भी देहांत हो गया, इसके बाद गांव में ही उसकी समाधि बना दी गई। मीरा की दो बेटियां मीनू और सोनू की शादी तय हुई हैं।

ये भी पढ़े: हरियाणा के 18 शहर दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

पीहर में अब भात न्योतने के लिए कोई नहीं था तो वह गांव नेठराना में स्थित अपने भाई की समाधि पर गई और वहीं पर टीका लगाकर भात न्योत दिया। इस दौरान पूरा नेठराना गांव वहां एकत्रित हो गया।

भातियों को देखकर भावुक हुई मीरा

गांव नेठराना के ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय किया कि पूरे गांव के लोग गांव की बहन मीरा का भात भरने के लिए जाएंगे। मंगलवार को गाड़ियों का बड़ा हुजूम भात करने के लिए पहुंच चुका था। अपने गांव के लोगों को देखकर जहां मीरा भावुक हो गई, वहीं उनकी बेटियों मीनू और सोनू भी भावुक हो गई। चारों ओर इस अनोखे भात को लेकर भावुक माहौल बना हुआ था।

fatehabad , फतेहाबाद में भरा गया अनोखा भात
फतेहाबाद में भरा गया अनोखा भात

Haryana Group C के 31529 पदों पर भर्ती के लिए आज से फार्म भरना शुरु

700 से अधिक भातियों का उमड़ा हुजूम, टीका निकालने में लग गए पांच घंटे

मीरा देवी की बेटियों की शादी में नेठराना से 700 से अधिक महिला व पुरुष भातियों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव जांडवाला बागड़ के लोग भी भातियों का लगातार स्वागत कर रहे थे। भातियों के स्वागत व टीका करने में मीरा को करीब पांच घंटे लगे। मौके पर मौजूद नेठराना के ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो पूरा गांव ही इस भात में आना चाहता था, लेकिन ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए हम अपने वाहनों के साथ लगभग 700 लोग आए हैं।

भात में आई दस लाख से ज्यादा नकद राशि

गांव नेठराना के हर एक ग्रामीण ने अपनी इच्छानुसार भात दिया। भात में 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि आई है। मीरा, उसकी बेटियां व परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े अलग से दिए गए।

fatehabad , फतेहाबाद में भरा गया अनोखा भात
हर एक ग्रामीण ने इच्छानुसार दिया भात

गांव जांडवाला बागड़ सहित आसपास के ग्रामीण भी इस अनोखे भात की तारीफ करते नजर आए।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group