फतेहाबाद: हम सब ने पौराणिक कथाओं में सुना है कि नरसी भगत की बेटी हरनंदी के भात में भगवान श्री कृष्ण भाती बनकर पहुंचे थे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरियाणा के फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में। जहां गांव नेठराना की बेटी का भात भरने पूरा गांव भगवान श्री कृष्ण की तरह पहुंच गया।
राजस्थान के पास स्थित गांव नेठराना की बेटी मीरा का विवाह फतेहाबाद के भट्टूकलां क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ में महाबीर माचरा के साथ हुआ था। मीरा के पति व उनके पिता का देहांत हो चुका हैं।
परिवार में कोई नहीं बचा था भात भरने के लिए
मीरा घर में अकेली थी। मीरा का एकमात्र भाई संतलाल बचा था, जो अविवाहित होने के चलते संत बन गया था और उसका भी देहांत हो गया, इसके बाद गांव में ही उसकी समाधि बना दी गई। मीरा की दो बेटियां मीनू और सोनू की शादी तय हुई हैं।
ये भी पढ़े: हरियाणा के 18 शहर दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल
पीहर में अब भात न्योतने के लिए कोई नहीं था तो वह गांव नेठराना में स्थित अपने भाई की समाधि पर गई और वहीं पर टीका लगाकर भात न्योत दिया। इस दौरान पूरा नेठराना गांव वहां एकत्रित हो गया।
भातियों को देखकर भावुक हुई मीरा
गांव नेठराना के ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय किया कि पूरे गांव के लोग गांव की बहन मीरा का भात भरने के लिए जाएंगे। मंगलवार को गाड़ियों का बड़ा हुजूम भात करने के लिए पहुंच चुका था। अपने गांव के लोगों को देखकर जहां मीरा भावुक हो गई, वहीं उनकी बेटियों मीनू और सोनू भी भावुक हो गई। चारों ओर इस अनोखे भात को लेकर भावुक माहौल बना हुआ था।

Haryana Group C के 31529 पदों पर भर्ती के लिए आज से फार्म भरना शुरु
700 से अधिक भातियों का उमड़ा हुजूम, टीका निकालने में लग गए पांच घंटे
मीरा देवी की बेटियों की शादी में नेठराना से 700 से अधिक महिला व पुरुष भातियों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव जांडवाला बागड़ के लोग भी भातियों का लगातार स्वागत कर रहे थे। भातियों के स्वागत व टीका करने में मीरा को करीब पांच घंटे लगे। मौके पर मौजूद नेठराना के ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो पूरा गांव ही इस भात में आना चाहता था, लेकिन ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए हम अपने वाहनों के साथ लगभग 700 लोग आए हैं।
भात में आई दस लाख से ज्यादा नकद राशि
गांव नेठराना के हर एक ग्रामीण ने अपनी इच्छानुसार भात दिया। भात में 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि आई है। मीरा, उसकी बेटियां व परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े अलग से दिए गए।

गांव जांडवाला बागड़ सहित आसपास के ग्रामीण भी इस अनोखे भात की तारीफ करते नजर आए।
- किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं: हरियाणा में 3 अप्रैल को फिर आफत की बारिश
- नारनौल में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, खेत में काम कर रहे थे मजदूर
- हादसे से नहीं पति ने ही गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा, 152D हाईवे पर हुई वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार
- IAS विवेक आर्य के दादा-दादी ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन नहीं मिल रही 2 रोटी
- UPI Payment Charges को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- हरियाणा में सीएम खट्टर की भी कोई नहीं सुनता! 15 दिन पहले सीएम ने जिस जगह से जल निकासी के दिए थे आदेश, वहीं पर युवक की डूबने से मौत
- बढ़ाई गई PAN Aadhaar Link करने की डेडलाइन, अब 30 जून तक करा सकेंगे पैन को आधार से लिंक, जानिए लिंक करने का पूरा प्रोसेस

Join our WhatsApp Group