रोहतक में तीन मंजिला होटल में लगी आग: बाहर खड़े वाहन भी जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू

Rohtak: रोहतक के जींद बाईपास पर बुधवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते तीन मंजिला होटल में आग लग गई। आग लगने से होटल का आगे का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड को दोपहर सूचना मिली जींद बाईपास चौक पर आरके होटल में आग लग गई है। होटल में अचानक बिजली उपकरणों में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग अगले हिस्से में पूरी तरह फैल गई थी।

गुरुग्राम में यूरो स्कूल की बसों में लगी आग: दो बस जलकर खाक

आग इतनी तेज थी कि पड़ोस के दुकानदारों में भी डर फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि होटल के बाहर खड़ी बाइक व स्कूटी भी चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल की तीनों मंजिल का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया

हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में शार्ट सर्किट से हादसा मिला है। इसमें किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है। होटल मालिक को लाखों रुपये की आर्थिक हानि जरूर हुई है। –

सोनू, प्रभारी गौकर्ण पुलिस चौकी।