जीजेयू मे बदहाल व्यवस्था: फर्श पर सोने को मजबूर छात्राएं, ख़राब खाने की मिल रही शिकायते, ABVP ने ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

News Desk: जीजेयू में मूलभूत सुविधाओं को लेकर शिकायते सामने आ रही है। ख़राब खाना, पीने के पानी यहां तक कि सोने के लिए बेड की व्यवस्था सही नहीं है। ब्वॉयज हॉस्टल नंबर तीन की मैस में खराब खाने की क्वालिटी काे लेकर हाॅस्टलर्स ने वार्डन काे ज्ञापन साैंपा हैं। हॉस्टलर्स ने खाने की क्वालिटी में सुधार न हाेने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि लंबे अर्से से हॉस्टल के खाने की क्वालिटी में गड़बड़ियां आ रही हैं। ABVP की जीजेयू इकाई ने व्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाई है।

एबीवीपी से जीजेयू उपाध्यक्ष एवं हरियाणा संयुक्त सचिव मोनिका वर्मा ने बताया कि मैस के खाने में कीड़े तक मिले हैं। खराब खाना खाने से दाे दिन पहले एक छात्र बीमार भी हाे गया था। मैस कर्मचारियाें से बातचीत भी की है लेकिन खाने की क्वालिटी में काेई सुधार नहीं किया गया। हाॅस्टलर्स ने कहा कि यदि खाने की क्वालिटी में सुधार नहीं किया गया ताे मैस के बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी हाॅस्टलर्स हड़ताल पर चले जाएंगे।

हरियाणा भाजपा का बड़ा संगठन विस्तार: पटौदी विधायक को लगाया प्रदेश उपाध्यक्ष; तीन जिलों के बदले अध्यक्ष, देखिए पुरी लिस्ट

वहीं हाॅस्टल वार्डन मनाेज मैडल ने कहा कि स्टूडेंट्स की शिकायत मिली है। मैस संचालक के साथ स्टूडेंट्स की मीटिंग करवा दी है, जाे भी खामियां बताई हैं, उनकाे दूर किया जाएगा।

होस्टल्स में सफाई व पीने का पानी नहीं, वॉशरूम बदहाल, बंदरो के हमले का खतरा

बताया गया कि गर्ल्स हॉस्टल 4 में बेड की समस्या बनी हुई है। यहां रूम में बेड कम हाेने के कारण छात्राअाें काे फर्श पर बिस्तर डालकर साेना पड़ता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीजेयू॰ इकाई ने रजिस्ट्रार प्राे. अवनीश वर्मा काे ज्ञापन साैंपा। गर्ल्स हाॅस्टल 3 में बाथरूम की समस्या बनी है।

सभी हाॅस्टलाें में सफाई और पीने के पानी की समस्या है। सभी हाॅस्टलाें में वाई-फाई की समस्या है। इसके अलावा यहां बंदराें के झुंड घूमते रहते हैं। जिनके हमले का डर बना रहता है। ब्वाॅयज हाॅस्टल वन में भी खाने की क्वालिटी खराब आ रही है। ब्वाॅयज हाॅस्टल तीन और चार में बाथरूम और वाॅशरूम की हालत खराब है।

इस माैके पर एबीवीपी से जीजेयू उपाध्यक्ष एवं हरियाणा संयुक्त सचिव मोनिका वर्मा, अनु, दृष्टि, गौरव, सौरभ और आशीष आदि उपस्थित रहे।