आठ और नौ को होंगी हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, आबकारी नीति पर लग सकती है मुहर

हरियाणा में अबकी बार दो दिनों तक मंत्रिमंडल की बैठकें होंगी। बता दें पहले नौ मई को बैठक तय थी लेकिन अब आठ मई का दिन भी बैठक के लिए निर्धारित किया गया है। 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ राहत भरे फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही नई शराब नीति को भी मंजूरी दी जा सकती है।

हालांकि, पंजाब और दिल्ली के मामलों को देखते हुए अभी तक नई शराब नीति को लेकर अधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं। पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार होने और वहां पर शराब सस्ती होने के चलते नई शराब नीति हरियाणा के लिए चुनौती बनी हुई है, क्योंकि हरियाणा चारों तरफ से हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान से भी घिरा है, ऐसे में नई शराब नीति सभी प्रदेशों की नीति को देखते हुए बनाई जा रही है।

आपको बता दें दो माह से गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है। अब खुद सीएमओ ने इस मामले में कमान संभाल ली है। पॉलिसी को लेकर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार शाम को सीएम आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आबकारी अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। इसके बाद ही नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। हरियाणा आबकारी नीति जून माह में खत्म होगी। इससे पहले नई नीति को मंजूरी दिया जाना जरूरी है।

Join our WhatsApp Group