हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के बच्चों की बढ़ाई स्कॉलरशिप, दिव्यांग पेंशन भी बढ़ाकर की 3000 रूपये, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने लेबर वेलफेयर बोर्ड में अंश दाता श्रमिकों के बच्चों को स्नातक की पढ़ाई तक 10 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। इससे पहले 8500 स्कॉलर शिप मिलती थी।

BOCW बोर्ड के अन्तर्गत रजिस्टर्ड श्रमिकों और शिक्षा प्राप्त करने वाले उनके बच्चों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाद के दौरान यह घोषणा की।

जनसंवाद के दौरान श्रमिकों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सीमित संसाधन होने पर भी सफल होने के हमारे सामने बहुत से उदाहरण हैं। हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अब्राहम लिंकन तक ने सीमित संसाधनों के बाद सफलता पाई

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर हमने हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया है।

3000 रुपए की दिव्यांग पेंशन

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि श्रमिक के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों दी जाने वाली राशि हरियाणा सरकार ने 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक कर दी है। श्रमिक परिवारों को कन्यादान स्कीम के तहत 3 बेटियों की शादी तक 51000 रुपए और 50000 रुपए शादी के प्रबंध के लिए हरियाणा सरकार देती है।