Haryana Corona update: हरियाणा में कोरोना से 2 और मौतें: 24 घंटे में 1102 नए केस, 20 दिन से बंद है वैक्सीनेशन

Haryana Corona update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 2 और मौत दर्ज की गई है। इस साल (1 जनवरी, 2023 से अब तक) कोरोना संक्रमण से हरियाणा में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है।

वहीं 24 घंटे में 1102 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 12.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब प्रदेश में 4868 एक्टिव केस हो गए हैं। हालांकि राज्य में पहली बार मृत्यु दर में गिरावट देखने को मिली है। 24 घंटे में 1.01% से गिरकर 1.00 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है

20 दिन से बंद है वैक्सीनेशन

कोरोना के बढ़ते मामलो के बिच सबसे चिंताजनक बात यह है कि सूबे में 31 मार्च से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। फरवरी महीने के बीच में मिली खेप के बाद सूबे में कोई नई खेप वैक्सीन की नहीं आई है। यहीं कारण है कि अभी राज्य में वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। अब तक राज्य में 4.55 करोड़ लोगों ने कोविड की खुराक ली है। इसमें 2.36 करोड़ ने पहली, 1.98 करोड़ ने दूसरी और तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) 2.01 लोगों ने ही ली है।

जमीन बंटवारे के पारिवारिक विवाद होंगे खत्म, हरियाणा सरकार बनाने जा रही है ये नया कानून

बुधवार को गुरुग्राम में 517, फरीदाबाद 187, पंचकूला में 87 केस सामने आए हैं। वहीं, अन्य जिलों में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इनमें करनाल में 36, हिसार 38, यमुनानगर 35, झज्जर से 25, कैथल 23, रोहतक 31 मामले मिले हैं। अन्य जिलों में इनसे नीचे आंकड़ा है।