हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के ड्राइवर की हत्या: बीच बाजार दो युवकों ने मारी गोली

हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की उसके भतीजों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक अपने भतीजों को बदमाशी करने से रोकता था, जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार रात को दोनों ने देसी कट्टे से उसे गोली मार दी।

घायलावस्था में उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मुडकटी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार के अनुसार, गांव औरंगाबाद निवासी जवाहर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है।

अंबाला: सड़क हादसे में BJP नेता के बेटे की गर्दन कटकर सीट पर गिरी, मौके पर मौत

जवाहर के अनुसार, उसके चाचा राजेंद्र पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के यहां ड्राइवर थे।

26 मई की रात करीब सवा 9 बजे उसका चाचा राजेंद्र गांव की मार्केट में पूर्व सरपंच गिरिराज की बैठक के पास खड़ा था। उसी समय उसके चचेरे भाई पुष्पेंद्र व रोहताश चाचा राजेंद्र के पास आकर खड़े हो गए। पुष्पेंद्र ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से राजेंद्र के पेट में गोली मार दी।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरिओम के अनुसार, शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।