मणिपुर में फंसे हरियाणा के स्टूडेंट्स से सरकार ने साधा संपर्क; घर वापसी की तैयारी तेज़, 7 छात्र IIIT इंफाल से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए

हरियाणा सरकार ने मणिपुर में फंसे प्रदेश के स्टूडेंट्स की वापसी के प्रयास तेजी से शुरू कर दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से मणिपुर प्रशासन से बात की गई है। इसके बाद पानीपत के 7 छात्रों को IIIT इंफाल से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। मणिपुर सरकार ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है।

NIT में पढ़ रहे हैं छात्रदंगों में फंसे हरियाणा के छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के छात्र बताए जा रहे हैं।

मणिपुर में क्यों भड़के दंगे

मणिपुर में ऑल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ट्राइबल सॉलिडेरटी मार्च बुलाया था। इसी दौरान आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों में झड़प हो गई। आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें डिमांड की जा रही है कि गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए।

इसके बाद से ही मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। गौरतलब है कि आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा को लेकर मणिपुर के आठ जिलों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे पूर्वोत्तर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।