ऑपरेशन ‘प्रहार’: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर रेड, रेवाड़ी में सुबह साढ़े 4 बजे एक्शन, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 20 जगहों पर छापेमारी जारी

News Desk: हरियाणा में संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत शुक्रवार की सुबह रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह गैंगस्टर्स, उनके गुर्गो और पनाह देने वाले लोगों के ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है। आपरेशन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कई जगह पर संदिग्ध वस्तु और केस भी रिकवर हुए है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी रिकवरी को लेकर अधिकारी बयान जारी नहीं किया गया है।

सुबह साढ़े 4 बजे शुरु हुई छापेमारी की कार्रवाई

बता दें कि रेवाड़ी पुलिस का ऑपरेशन ‘प्रहार’ पूरी तरह गुप्त रखा गया था। शुक्रवार की सुबह साढ़े 4 बजे पुलिस ने मोर्चा संभाला और इसके बाद एक साथ सभी ठिकानों पर रेड की। रेवाड़ी में गैंगस्टर्स के ठिकानों संघी का बास, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी, धक्का बस्ती के अलावा कई गांवों में भी छापेमारी की गई है।

कार्रवाई के दौरान सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिस जवान गाड़ियों में सवार होकर अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे। इतना ही नहीं अपराधियों के गुर्गो, उन्हें किसी भी प्रकार से मदद देने वालों के यहां भी छापेमारी की गई है।

रेवाड़ी में एक्टिव है 6 से ज्यादा गैंग्स

आपको बता दें रेवाड़ी में सबसे ज्यादा जगह रेड शहर के भीतर हुई है। गैंगस्टर और उनके गुर्गों के ठिकाने भी शहर में ही सबसे ज्यादा है। फिलहाल शहर में राजकुमार उर्फ झोटा गैंग, आलू गैंग, जीता गैंग, लीलू ततारपुरिया गैंग, महेश सैनी गैंग के अलावा गुरुग्राम के नामी गैंगस्टर चांद गुर्जर की गैंग भी एक्टिव है। हालांकि ज्यादातर गैंग के मुखिया फिलहाल जेल के भीतर है, लेकिन कुछ गैंग फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे चल रहे है।