हरियाणा में आज से 4 दिन तक आंधी-बारिश-ओलावृष्टि: 2 मई के लिए ओरेंज अलर्ट; मंडियों में गेहूं के भीगने का डर

Haryana Weather update: हरियाणा में आज से अगले 4 दिनों तक लगातार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया है। वहीं मौसम कई दिन तक खराब रहने के आसार हैं। 2 मई के लिए तो मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को हरियाणा के लोगों को तेज़ बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है। बीते रात को 10 के करीब जिलों में बारिश दर्ज की गई। आसमान अभी भी बादलों से ढका है और दिन में भी बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें हरियाणा में आज से एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) शुरु हुआ है। इसका दायरा पहले जहां 1 व 2 मई को था, वहीं अब यह 4 मई तक बढ़ गया है। वही ओले गिरने का खतरा भी बना हुआ है। रात को अंबाला, यमुनानगर, कैथल, जींद करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र समेत कई ओर जिलों में बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे राज्य में ही गरज चमक, ओलावृष्टि और 40 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम पूरे प्रदेश में एक साथ नहीं बिगड़ने वाला है, पर अलग-अलग क्षेत्रों में रुक रुक कर इसका असर दिखाई देगा।

मंडियों में रखी गेहूं पर संकट

बार बार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी से ही आमजन खासकर किसान खराब मौसम की मार झेल रहे हैं। ओलो और बारिश से गेहूं और सरसों में व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। अब अनाज मंडियां गेहूं से अटी हैं और चार दिन तक चलने वाली बारिश से 15 लाख टन गेहूं के भिगने का खतरा बना हुआ है।