Weather Update: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में शुरू हुई बूंदाबांदी, 29 अप्रैल तक बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

Weather Update: समस्त हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। कई जिलों में देर रात और सुबह बाद कुछ एरिया में बूंदाबांदी दर्ज हुई। हालांकि बाकी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके असर से अगले एक-दो दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी। इसके बाद 30 अप्रैल, 2 मई और 4 मई को भी एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे।

रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए NH 152D से होकर चलेगी स्पेशल रोड़वेज बस, कोसली-जयपुर बस भी बहाल, देखिए समय सारणी

ओलावृष्टि की भी संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात मई तक हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है। उधर भारतीय मौसम विभाग ने एक मई तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।