हाईकोर्ट ने PGT भर्ती पर लगाई रोक, याचिकाकर्ता ने कहा- आयोग बार-बार बदल रहा परीक्षा का पैटर्न

News Desk: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के माध्यम से होने वाली PGT भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट का यह आदेश एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है।

आपको बता दें पीजीटी भर्ती परीक्षा का पैटर्न बार-बार बदलने के खिलाफ भिवानी निवासी पूनम ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पूनम कुमारी ने हाईकोर्ट को बताया कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी के विभिन्न विषय के शिक्षकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। नवंबर 2020 में ने पदों को भरने की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया।

याचिका में बताया गया कि भर्ती को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 को एचपीएससी ने परीक्षा का पैटर्न जारी किया। इसके अनुसार 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाने थे। इसके बाद 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना जारी कर दी। इसके अनुसार परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया। इसके तहत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करना तय किया गया।

हरियाणा में बड़ा फेरबदल: 11 IAS सहित 1 HCS का ट्रांसफर; ए श्रीनिवास की बढ़ी जिम्मेदारी

याची ने कोर्ट को कहा कि भर्ती प्रक्रिया के आरंभ होने के बाद इस प्रकार नियम में बदलाव करना सही नहीं है।
याचिकाकर्ताओं ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए पिछले चार साल से तैयारी कर रहे थे। परीक्षा से ठीक पहले नई प्रक्रिया को अपनाना अवैध और मनमाना है।

चार साल से लटकी है PGT भर्ती

  • पीजीटी की भर्ती पिछले चार साल से लटकी है।
  • हरियाणा में पीजीटी के 4476 पदों के लिए 2019 में भर्ती निकली थी।
  • वर्ष 2021 में फिर इन्हीं पदों को दोबारा विज्ञापित किया गया।
  • पहले भर्ती की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दी गई थी लेकिन सरकार ने फैसला लिया कि ग्रुप ए और बी की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग करेगा। ऐसे में पीजीटी की भर्ती एचपीएससी के हिस्से आ गई।
  • दिसंबर 2022 में एचपीएससी ने 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी और निगेटिव मार्किंग को शामिल कर तीसरी बार पदों को विज्ञापित किया गया।
  • मार्च 2023 में भर्ती वापस ले ली गई। 20 मार्च 2023 को नया नियम बनाया कि परीक्षा बहुविकल्पीय नहीं, विस्तृत होगी।
  • 29 मार्च को फिर इसमें संशोधन कर कहा कि पीजीटी के लिए दो परीक्षाएं होंगी। एक प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा।
  • पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर 45 हजार युवाओं ने किया आवेदन।