हरियाणा में Group-C भर्ती का शेड्यूल तैयार: 20 जून से 31 जुलाई तक होगी परीक्षा; पेपर में होंगे 4 बारकोड

हरियाणा में Group-C के 32 हजार पदों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए HSSC की ओर से एग्जाम शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। 20 जून से 31 जुलाई तक गर्मियों में होने वाली छुटि्टयों में इन भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा में श्रम मंत्री अनूप धानक की बहन पर रिश्वत मांगने का आरोप, मृतक श्रमिक के रिश्तेदार से काम के बदले मांगे रूपये; ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

परीक्षा में नकल को रोकने के लिए 4 बारकोड वाले पेपर रहेंगे। इनमें उम्मीदवार की सभी डिटेल हिडन होगी। इस तकनीक के जरिए पेपर लीक की संभावना जीरो फीसदी रहती है। हालंकि ये दावा कितना सही होता है वो समय आने पर ही पता चलेगा।

Group-C भर्ती के लिए 3.26 लाख ने किया आवेदन

32 हजार पदों की भर्ती के लिए 3.26 युवाओं ने आवेदन किया है। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET में ग्रुप C के लिए 12वीं और ग्रुप D के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है।

UPSC में 44वीं रैंक पर बिहार का युवक, हरियाणा का तुषार फर्जी निकला; खुलासे के बाद दिल्ली से लापता

अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे CET में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस हिसाब से अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।