रेवाड़ी पहुंची इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा, अभय चौटाला ने बुढ़ापा पेंशन 7500 करने का किया वादा

रेवाड़ी: इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा करीब 150 गांवों से होते हुए 25वें दिन जिला रेवाड़ी में प्रवेश कर गई है। बुधवार को पटौदी व अन्य गांवों से प्रस्थान करने के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जब यह यात्रा रेवाड़ी जिले में पहुंची तो युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस स्वागत से अभिभूत होकर अभय चौटाला ने जिला रेवाड़ी के सभी लोगों का आभार जताते हुए दावा किया कि आज युवाओं की भागीदारी ने इस बात का पुख्ता कर दिया है कि हरियाणा में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा में शामिल हो रहे इन युवाओं ने इस बात का भी प्रमाण दे दिया है कि परिवर्तन की इस लड़ाई में प्रदेश का युवा इनेलो के साथ है। उन्होंने फिर दोहराया कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनेलो 50 फीसदी टिकटें युवाओं को देगी ताकि हरियाणा की राजनीति में एक नया अध्याय लिखते हुए प्रदेश को विकास की राह पर ले जाते हुए एक नए हरियाणा का उदय हो सके।

बेरोजगारी के गलत आंकड़े दिखा रही है सरकार

इनेलो नेता अभय चौटाला ने आंकड़ों के जरिए सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि अभी इसी साल फरवरी में सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा 29.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है लेकिन बेरोजगारी पर गलत आंकड़ों से भ्रमित कर रही है सरकार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में चुनावों के दौरान 2022 तक किसानों की आयु दोगुणी करने का वादा किया था। किसानों की आय दोगुणी तो नहीं हुई, बल्कि किसान कर्ज के बोझ तले दबता चला गया।

इनेलो नेता ने कहा कि आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट-2022 के अनुसार हरियाणा के 22 लाख 53 हजार किसानों पर 48049 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस लिहाज से प्रत्येक किसान पर 1 लाख 89 हजार 723 करोड़ रुपए का कर्ज है। अभय चौटाला ने कहा कि वे अब तक चार जिलों के करीब डेढ़ सौ गांवों में अपनी यह यात्रा लेकर जा चुके हैं और सभी क्षेत्रों में युवाओं का इनेलो के प्रति उमड़ता हुजूम इस बात की गवाही दे चुका है कि अब समय जहां बदलाव का है तो वहीं ये युवा इनेलो में ही अपना भविष्य देख रहे हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, कर्मचारी हर वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंताओं के भंवर में उलझा हुआ है। महंगाई आसमान छू रही है और हर रोज पैट्रोल-डीजल, गैस सिलैंडर इत्यादि के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। खेती के साधनों को महंगा कर दिया और फसलों के दाम घटा दिए हैं। इसके अलावा इन दिनों बेमौसमी हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं मगर सरकार ने न तो अब तक कोई गिरदावरी करवाई है और न ही फसल खराब के मुआवजे की कोई बात कही है।

बुढ़ापा पेंशन 7500 करने का किया वादा

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने के बाद जहां प्रदेश के हर घर से पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी तो वहीं वंचित रहने वाले पात्रों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसी प्रकार बुजुर्गों की पैंशन में बढ़ोतरी करके 7500 रुपए प्रति माह पैंशन दी जाएगी। घरेलू गैस का एक सिलेंडर प्रतिमाह मुफ्त दिया जाएगा और साथ ही महिलाओं को 1100 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group