5100 बुढ़ापा पेंशन के मुद्दे पर CM खट्टर की दो टूक- कहा यह हमारी सरकार JJP की नहीं

Haryana News: हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा अपने सहयोगी दल जजपा के किसी तरह के राजनीतिक दबाव में नहीं है। सीएम ने साफ किया कि जो वादा हमने किया था वो पूरा करेंगे। पांच हजार रुपये मासिक पेंशन के मुद्दे पर भाजपा को दबाव में लेने की कोशिश करने वाली सहयोगी पार्टी के सारे मंसूबे मुख्यमंत्री ने फेल कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आयोजित एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और जननायक जनता पार्टी हमारी सरकार में सहयोगी की भूमिका में है। यह सरकार भाजपा चला रही है और भाजपा ने कभी पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा नहीं किया था। भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया था, जिसे हर हाल में पूरा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भाजपा कभी किसी तरह के दबाव में नहीं आई और न ही आने वाली है। हमारी पार्टी वही वादा करती है, जो निभा पाती है। हमने चुनाव में उतरने से पहले प्रदेश की जनता को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की बात कही थी और अब 2750 रुपये मासिक पेंशन एक अप्रैल से मिल रही है। उचित समय पर इसमें फिर से बढ़ोतरी कर पेंशन की राशि को तीन हजार रुपये किया जाएगा। अगर किसी दल ने पांच हजार रुपये का वादा किया तो वह उसकी अपनी बात है

मुख्यमंत्री के यह तेवर उस बात के बाद सामने आए, जब उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि यह रिश्तों का गठबंधन है, चलता रहे तो अच्छा है। ऐसे में ये बयान दोनों दलों के के तालमेल की अलग हो कहानी बयां कर रहे हैं। अब सीएम के नए तेवरों को उनके मिशन 2024 की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।