News Desk: जींद में एक व्यक्ति ने चरित्र शक के चलते पत्नी को कार में जिंदा जला दिया था। ये वारदात 17 मार्च काे नेशनल हाईवे- 152-डी पर 17 मार्च को हुई थी, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पता चला है कि गांव सिवाह निवासी पति जितेंद्र और पत्नी सीमा दोनों ही एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इसी को लेकर घर में कलह रहती थी। इसी साजिश के तहत पति ने पत्नी को कार में जिंदा जला दिया था। इसे हादसे का रूप दिया गया था। दोनों सालासर दर्शन करने गए थे।
ये था पूरा मामला
17 मार्च को नेशनल हाईवे 152-D पर सिवाहा गांव निवासी जितेंद्र की गर्भवती पत्नी सीमा की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जितेंद्र का कहना था कि वह सालासर से पत्नी के साथ दर्शन कर घर वापस लौट रहा था। उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक टकरा गई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि वह बच निकलने में कामयाब हो गया।
मृतका के पिता गांव हिसार के बडाला गांव निवासी सज्जन ने आरोप लगाया था कि उसके दामाद जितेंद्र ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है। सदर थाना पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ तथा शव को खुर्द खुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया था। अब सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया के दोनों पति पत्नी एक दूसरे के चरित्र पर गलत शक करते थे।
ये थी ख़बर– कार में जिंदा जली गर्भवती महिला: पति के साथ बालाजी से लौट रही थी; नेशनल हाईवे 152D पर हुआ हादसा
News Desk: (March,17) जींद के गांव सिवाहा और धडोली के बीच नेशनल हाईवे 152D पर हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार गर्भवती महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया, दंपती बालाजी से दर्शन कर वापस घर लौट रहा था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
152D पर ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लगने की ख़बर
गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी सीमा के साथ राजस्थान में बालाजी के दर्शन करने गया हुआ था। शुक्रवार अल सुबह दोनों बालाजी से दर्शन कर 152D से होते हुए घर वापस लौट रहे थे। गांव सिवाहा और ध
जबकि उसका पति जितेंद्र किसी तरह गाड़ी से बच निकलने में कामयाब हो गया। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से दूसरी गाड़ी का टूटा हुआ बंपर भी मिला है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लगी है। फिलहाल पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग

Join our WhatsApp Group