“मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के लगे नारे; धरनास्थल बना राजनीतिक अखाड़ा, बजरंग का आरोप लाइट काटी-पानी रोका

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने दो FIR बृजभूषण शरण के खिलाफ दर्ज कर ली है। वहीं धरनास्थल अब राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। वहां कई विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगाए गए। वहां के माहौल को देखकर कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ियों का प्रर्दशन कम नेताओं का मंच ज्यादा लग रहा है। नेता 2024 चुनाओ की रोटी सेंकने की फिराक में वहा पहुंच रहे हैं। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहा पहुंच सकते हैं।

वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय पहलवानों ने आरोप लगाया है कि जंतर-मंतर पर उनके धरने की जगह की लाइट काट दी गई है और उनके पास पानी तक नहीं आने दिया जा रहा। ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो WFI अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। देर रात दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की, जिसमें से एक पॉक्सो एक्ट (नाबालिगों के खिलाफ यौन दुराचार रोकथाम कानून) के तहत दर्ज की गई। पहलवानों ने पहले ही कह दिया था कि वे FIR के बाद भी धरना जारी रखेंगे, जब तक कि गिरफ्तारी नहीं होती।

चार महीनों में दूसरी बार धरना

जनवरी में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण समेत कई आरोप लगाते हुए पहली बार धरने पर बैठने वाले बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान पिछले सप्ताह ही फिर से जंतर-मंतर पर लौट आए। उन्होंने तब आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत पर बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की।