भिवानी हत्याकांड: जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने वाले आरोपित मोनू- गोगी गिरफ्तार, गो-तस्करी के शक में की गई थी हत्या

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गो-तस्करी के शक में बोलेरो गाड़ी सहित जिंदा जलाए गए राजस्थान में भरतपुर जिले के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

गेहूं वैल्यू कट पर सीएम खट्टर की घोषणा: वैल्यू कट केवल रिकॉर्ड में दर्ज होगा, किसानों को होगा पूरा भुगतान

जानकारी के अनुसार 10 हजार के इनामी अपराधी मोनू राणा और गोगी को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोनू राणा और गोगी नासिर और जुनैद के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित थे। शुक्रवार को पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। बता दें कि दोनों पर ही इनाम घोषित थे।

मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने भरतपुर से दो लोगों का संदिग्ध गोरक्षकों द्वारा कथित अपहरण और हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार किया है। वे जुनैद और नासिर के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित थे।

इस मामले पर आईजीपी भरतपुर और एसपी भरतपुर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और इस गिरफ्तारी की जानकारी दी जाएगी।