Most polluted City in India: दुनिया के टॉप 100 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 18 शहर, देखिए कही आपका शहर इस सूची में तो नहीं?

Most polluted city in india: ‘देसा मैं देस हरियाणा, जहां दूध दही का खाणा’ की टैगलाइन से पहचाने जाने वाले हरियाणा प्रदेश के शहरों की हवा बेहद खराब हो गई है। पूरे देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की हैं। जिसके आंकड़े चौकाने वाले हैं।

दुनिया के 131 देशों के डाटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 18 शहर हरियाणा के हैं। जी हां सही पढ़ा 18 शहर हरियाणा के है। इनमें रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा कस्बा विश्व में 12वें स्थान पर प्रदूषित सूची में है।

धारूहेड़ा कस्बा विश्व में 12वें स्थान पर

वहीं जींद 22वें स्थान पर है। भारतीय शहरों में औसतन पर्टिकुलेट मैटर 2.5, 53.3 माइक्रोग्राम पाया गया है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 10 गुना ज्यादा है।

विश्व के 100 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 18 शहर Most polluted City in India:

नंबरशहर
12धारूहेड़ा
18बहादुरगढ
19फरीदाबाद
22जिंद
24चरखी दादरी
25रोहतक
28कुरुक्षेत्र
29भिवानी
32हिसार
34यमुनानगर
38गुरुग्राम
41कैथल
46अंबाला
50फतेहाबाद
58घरौंडा
63पंचकुला
82नारनौल
89सिरसा
Most polluted city in india

Join our WhatsApp Group