महम में सर्वखाप महापंचायत आज, विनेश बोली जो फैसला होगा वो देश भुगतेगा

हरियाणा के ऐतिहासिक महम चौबीसी के चबूतरे पर आज खाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता महम चौबीसी सर्वखाप महापंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार करेंगे। पंचायत प्रतिनिधि मोखरा में इसको लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। पंचायत का आयोजन जंतर-मंतर दिल्ली धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को न्याय दिलाने को लेकर हो रहा है।

उनका कहना है कि इस पंचायत में भारत से खाप प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें भारत वर्ष की खाप पंचायतों, किसान संगठनों, महिला संगठनों तथा आमजन को आमंत्रित किया गया है। खाप प्रतिनिधियों का कहना है कि यह मामला सीधा बेटियों से जुड़ा है। इसमें आरोपी बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।

हमारे बुजुर्ग जो फैसला लेंगे वो देश को नुकसान पहुंचा सकता है…..

वहीं विनेश फोगाट ने जंतर मंतर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे बुजुर्ग (रविवार को) जो फैसला लेते हैं, वह बड़ा हो सकता है, जो देश के हित में नहीं हो सकता है। यह देश को नुकसान पहुंचा सकता है।” उन्होंने कहा कि यह एक आसान लड़ाई नहीं है और पहलवानों को भी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता से चूकने के कारण बहुत कुछ सहना पड़ा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमने भी बहुत कुछ झेला है। जो मुद्दा एक मिनट में हल हो सकता था, उसमें एक महीना लग गया… किसान आंदोलन 13 महीने तक चला और निश्चित रूप से देश को नुकसान पहुंचा, इसलिए अगर कोई और आंदोलन (उस तरह) होता है, तो निश्चित रूप से देश भुगतेगा।

उन्होने आगे कहा मस्जिद हो, मंदिर हो, गुरुद्वारा हो, चर्च हो, हम हर जगह न्याय के लिए अपना संदेश लेकर जाएंगे।”

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि उनकी दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मार्च 23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल-लाइट मार्च के साथ जारी रहेगा। बजरंग ने कहा, “हम 23 मई को शाम चार बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे।”