हरियाणा में मिड-डे-मील योजना का पिछले 6 माह से नहीं आया पैसा, अपनी जेब से डाल रहे शिक्षक, अब हाथ किए खड़े

Mid Day Meal: हरियाणा में शिक्षा का नया सत्र शुरू हो गया है लेकिन अभी से ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है। जहां पिछले 6 माह से स्कूल में मिड-डे-मील के राशन का पैसा नहीं आया है। जिसके चलते शिक्षको को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं इस मामले में शिक्षकों का कहना है नवंबर माह से ही पैसा अटका हुआ है। कागजों में सारी कार्रवाई कर दी गई है। लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। अब तक पहले का ही बजट क्लीयर नहीं हो पाया है।

हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की लूट, एक दुकान से किताब-ड्रेस खरीदने का बना रहे दवाब, अब शिक्षा विभाग ने जारी किए ये आदेश

अपनी जेब से पैसा लगा रहे शिक्षक

शिक्षकों का कहना है कि वह अपनी जेब से पैसा लगा कर थक चुके हैं। ऐसे में अगर अभी भी बजट नहीं मिला तो वह राशन नहीं ले पाएंगे। ऐसे में शिक्षक स्कूल के अन्य बजट में आए पैसे से राशन लेकर आ रहें हैं।

ये होता है हर बच्चे का बजट

  • कक्षा 01 से 05वीं – 5.45 रुपये
  • 06 से 08वीं -8.17 रुपये

वहीं मामले में डीईईओ का कहना है कि मिड-डे-मिल विभाग की ओर से अभी बजट नहीं आया है। जल्द ही बजट आने की उम्मीद है। जैसे ही बजट हमारे पास आएगा स्कूलों को जारी कर दिया जाएगा।

हरियाणा की और अधिक खबरों के लिए Join our WhatsApp Group