News Desk: हरियाणा के भाजपा नेता व आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज की जांभोलाव धाम पंच-पंचायत ने नोटिस भेजा है। कुलदीप बिश्नोई को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा है। आपको बता दें हाल ही में कुलदीप के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई दूसरे समाज की लड़की से हुई है। जिसके बाद से राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सोमवार 20 मार्च को भेजे गए नोटिस में बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाभ धाम ने कहा है कि हाल ही में समाज में कुछ समय से घटित घटनाक्रम पर विचार विमर्श करने पर यह पाया है कि आपने अपने आचरण से बिश्नोई समाज की मान मर्यादाओं एवं परपंराओं को बार बार तोड़कर पूरे समाज की भावनाओं को आहत व शर्मसार किया है, इसलिए इस पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न आपको समाज की मर्यादाओं को तोड़ने के कारण अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरपंक्षक पद व बिश्नोई रत्न सम्मान से मुक्त किया जाए।
नोटिस में आगे लिखा है कि आप दो सप्ताह में इस नोटिस का जवाब देवें अन्यथा एकतरफा उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके नीचे मुकाम पीठाधीश्वर सहित अन्य प्रमुख महंतों के हस्ताक्षर किए है।
आपको बता दें हरियाणा के हिसार में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नाई की अंतर जातीय लड़की से सगाई का विरोध बढ़ता जा रहा है। समाज से जुड़े कुछ लोगों ने राजस्थान के मुकाम में कुलदीप बिश्नोई के भित्तिचित्र पर कालिख भी पोत दी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
संरक्षक के पद से इस्तीफे की मांग
सोशल मीडिया पर कुलदीप बिश्नोई के संरक्षक पद से इस्तीफा देने को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिश्नोई संस्कृति बचाओ आंदोलन लिखा जा रहा है। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई के परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
सोशल मीडिया पर लिखने वालों ने कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई के संरक्षक पद से इस्तीफा मांग की है। गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की 25 फरवरी को दिल्ली में सृष्टि अरोड़ा से सगाई हुई है।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग
Join our WhatsApp Group