नूंह: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक (AFSO) चांद सिंह को राज्य चौकसी ब्यूरो नूंह की टीम ने मंगलवार रात करीब 10 बजे दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
AFSO चांद सिंह ने डिपो धारकों को राशन वितरण की एवज में मिलने वाले कमीशन की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आरोपित चांद सिंह के घर से करीब 77 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार State Vigilance Bureau को नगीना के रहने वाले डिपा धारक मुस्तफा ने शिकायत देकर बताया कि चांद सिंह कमीशन की फाइलों पर हस्ताक्षर करने की एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। मुस्तफा ने कुछ दिन पहले चांद सिंह को 30 हजार रुपये दिए थे। जबकि मंगलवार रात करीब 10 बजे फिरोजपुर झिरका में चांद सिंह ने मुस्ताफा को रिश्वत की बाकि राशि को देने के लिए बुलाया था।
जैसे ही मुस्ताफा ने चांद सिंह के कमरे पर पहुंच 10 हजार रुपये रिश्वत के दिए तो इशारा पाते हुए टीम ने डयूटी मजिस्ट्रेट जान मोहम्मद के साथ AFSO चांद सिंह को रिश्वत के दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रोचक बात ये है कि चांद सिंह करीब छह माह पहले ही निरीक्षक से एएफएसओ बने थे। चांद सिंह करीब पांच वर्षों से नूंह जिले में कार्यरत थे और सेवा निवृत होने में भी करीब तीन वर्ष का ही समय बचा है।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
Join our WhatsApp Group