बुढ़ापा पेंशन को लेकर सरकार का नया आदेश, 3 लाख सालाना आय वाले बुजुर्ग भी हकदार

News Desk: हरियाणा की भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आय की सीमा में एक लाख रुपए की वृद्धि की है। पहले सरकार की ओर से सालाना 2 लाख रुपए आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब ये लिमिट बढ़ाए जाने के बाद 3 लाख तक की सालाना आय वाले बुजुर्ग भी पेंशन के हकदार होंगे। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पेंशन योजना के लिए बजट में था 1300 करोड़ का प्रावधान

राज्य में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में 250 रुपये प्रति महीने की बढ़ोत्तरी की सीएम मनोहर लाल बजट में घोषणा कर चुके हैं। अब प्रदेश में मिलने वाली 2500 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपये की गई है। बढ़ी हुई पेंशन का लाभ प्रदेश के लाभार्थियों को 1 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

हरियाणा में 2022 में 17.45 लाख बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जाती थी, तब राज्य के खजाने पर 5234 करोड़ रुपए का बोझ पड़ता था। तीन सालों के आंकड़ों की बात करें तो हर माह राज्य में 12 हजार वृद्धों को बुढ़ापा पेंशन से जोड़ा गया है।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group