सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में नवरात्र में माता रानी के भक्तों पर कुट्टू के आटे की मार पड़ी है। कुट्टू का आटा खाने के बाद एक ही दिन में 300 से ज्यादा मरीज अभी तक विभिन्न अस्पतालों में पहुंच चुके हैं, और मरीजों का आना अभी जारी है। करीब 300 महिला – पुरुष बीमार पड़ गए हैं। हालांकि अधिकतर को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 100 से ज्यादा मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती है और इतने ही मरीज निजी अस्पतालों में दाखिल हैं।
दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। डीसी ललित सिवाच ने कुट्टू के आटे के सैंपल लेने के आदेश दे दिए हैं। लोगों के बीमार पड़ने की भी जांच हो रही है। यह पहला मामला है जबकि कुट्टू के आटे के सेवन से एक ही दिन में यहां इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु बीमार पड़े हैं।
बड़ी संख्या में मरीज आने से मचा हड़कंप
चैत्र नवरात्र की शुरुआत बुधवार को हुई थी। दो दिनों से मंदिरों में भक्तों की कतारें तो लगी ही हुई थी, लेकिन अब अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। नवरात्र में व्रत रख रहे श्रद्धालु कुट्टू के आटे का सेवन कर बीमार पड़ रहे हैँ। बुधवार रात को ही अस्पतालों में मां के भक्तों का आना शुरू हुआ था और गुरुवार दोपहर तक इनका क्रम टूट नहीं रहा है। 16-17 घंटे में ही 300 से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पतालों में पहुंचे हैं।
अकेले सोनीपत के नागरिक अस्पताल में सुबह 10 बजे तक 170 मरीज पहुच चुके थे। इसके अलावा टूलिप अस्पताल में भी 80 से ज्यादा मरीज दाखिल हुए। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी मरीज बीमार होकर पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से कुट्टू का आटा खाने से बीमार होकर अस्पताल पहुंचे मां के भक्तों के बारे में जानकारी मांगी है। बीमार लोगों का आकंड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। हालांकि अधिकतर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पर अभी भी बहुत से मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं।
सप्लायर का लगाया जा रहा है पता
सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने बताया कि सीएमओ व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गठित कर जांच शुरू करा दी है। टीम को दुकानों पर कुट्टू के आटे का सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई होगी।
दूसरी तरफ सीएमओ जयकिशोर ने कहा कि कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में मरीज बीमार पड़े हैं। जिले भर के अस्पतालों से मरीजों का आंकड़ा मांगा गया है। आटे के सैंपल लिए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग
Join our WhatsApp Group