पंचकूला विशेष अदालत के जज सुधीर परमार निलंबित, भ्रष्टाचार का है आरोप

News Desk: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार से घिरे पंचकूला स्थित विशेष अदालत के जज सुधीर परमार को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास और गुरुग्राम स्थित निजी कोठी पर हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापे मारे थे। वहीं, परमार की जगह गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें पूर्व के आदेश अनुसार माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों को लेकर सुनवाई कर रहे जजों का तय समय से पूर्व तबादला नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में हाईकोर्ट ने बताया कि न्याय अधिकारी सुधीर परमार का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है और वर्तमान में बनी परिस्थितियों के चलते हाईकोर्ट उनका तबादला करना चाहता है।

ये भी पढ़ें:-

हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों के तबादले: हाईकोर्ट ने दिए 44 जजों के ट्रांसफर आदेश; MP-MLA का केस देख रहे जजों के लिए स्पेशल ऑर्डर

वहीं सुप्रीम कोर्ट को विश्वास दिलाया गया कि उनके स्थान पर नए न्याय अधिकारी को तुरंत नियुक्त कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की अर्जी पर सुनवाई करते हुए इसे मंजूर कर लिया है और तबादले की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अब न्याय अधिकारी सुधीर परमार को निलंबित कर दिया है।

साथ ही तबादला आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट ने उनके स्थान पर गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव गोयल को नियुक्त कर दिया है।