पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर उस वक्त यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जब शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन की बीच में क्लिप निकल गई। जिससे इंजन समेत कुछ डिब्बे आगे दौड़ते चले गए, जबकि काफी डिब्बे ट्रैक पर ही रह गए।
गनीमत रही डिब्बे ट्रैक से नीचे नहीं उतरे और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन रोजाना की तरह दिल्ली से चलकर पंजाब के अमृतसर जा रही थी। जब ट्रेन समालखा पहुंची, तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में डिब्बे में डिब्बा जोड़ने वाली क्लिप अचानक निकल गई और ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई। बता दें कि गाड़ी संख्या 12497 के 8 डिब्बे पीछे छुट गए थे।
रेलवे कंट्रोल रूम पर सूचना देकर मौके पर बुलाई टेक्निकल टीम
काफी दूर जाने के बाद पायलट ने ट्रेन को रोका। हादसे की सूचना रेलवे हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई। साथ ही इसकी सूचना पानीपत और सोनीपत रेलवे अधिकारियों को दी गई। मौके पर टेक्निकल टीम को बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन को दोबारा जोड़ने का काम शुरू किया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद दोनों हिस्सों को जोड़ा गया
काफी देर प्रयास करने के बाद आखिरकार ट्रेन के दोनों हिस्सों को नजदीक लाया गया और उन्हें फिर से क्लिप की मदद से जोड़ा गया। ट्रेन जुड़ने के बाद रेल को दोबारा हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया गया।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
Join our WhatsApp Group