3.57 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, Group C के 32 हजार पदों के लिए खुला पोर्टल, जल्द करें आवेदन

Group C भर्ती: संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पास करने के बाद दो माह से स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की ख़बर है। CET पास करने वाले 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

शनिवार को आयोग ने Group C केे 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल 15 अप्रैल से 5 मई रात 11.59 बजे तक चालू रहेगा। इसके बाद यह बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट. www.hssc.gov.in पर जाकर या https://onetimeregn.haryana.gov.in जाकर संबंंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। कुल 401 श्रेणियों के इन 32 हजार पदों की लिखित परीक्षा के लिए 63 समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां भी जल्द घोषित की जाएंगी।

ऐसे कर सकते हैं लाॅग इन

उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन कर सकते हैं। उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। उम्मीदवारों को सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के तहत अंकों का दावा करने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में विवरण भरना जरूरी है। अभ्यर्थी को अपनी पसंद के पदों पर टिक करना होगा।

उम्मीदवारों को अपनी ताजा फोटो और हस्ताक्षरित पत्र अपलोड करने होंगे। हालांकि, आयोग लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने से पहले आवेदन पत्र और अपलोड किए गए योग्यता दस्तावेजों और अनुभव दस्तावेजों की जांच करेगा। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

Amann M Singh